अहमदाबाद । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पद्मविभूषण से सम्मानित तथा टाटा समूह के मुखिया रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है। पटेल ने अपने शोक संदेश में रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत ने सच्चे अर्थ में रत्न खोया है। उनके निधन से देश को कभी न भरी जा सकने वाली क्षति हुई है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि रतन टाटा ने समग्र विश्व में औद्योगिक क्षेत्र में देश को गौरव दिलाया है। आज जब वे हमारे बीच नहीं रहे, तब मैं गहरे दु:ख के साथ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। पटेल रतन टाटा के निधन पर श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुवार सुबह मुंबई पहुँचे। मुख्यमंत्री ने मुंबई में नरीमन पॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट लेन में अंतिम दर्शन के लिए रखे गए दिवंगत रतन टाटा के पार्थिव देह के अंतिम दर्शन किए और उन्हें भावांजलि दी।
The Blat Hindi News & Information Website