नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर सड़कों के निरीक्षण को लेकर कटाक्ष किया है ।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के पिछले दस साल के भ्रष्टाचार को आतिशी मार्लेना खुद स्वीकार कर रही है क्योकि दिल्ली गड्ढों का शहर बन गया है । यह आम आदमी पार्टी के कुप्रबंध का ही नतीजा है । अब जब उनके मंत्री बाहर है तो उनको जवाब देना चाहिए। उन्होंने पहले कार्रवाई क्यों नहीं की?
उन्होंने कहा कि आतिशी पीडब्ल्यूडी मंत्री थीं, उन्हें काम करने से किसने रोका? क्या उनका यह बयान कि वे केजरीवाल के निर्देशों पर आए थे, यह दर्शाता है कि उन्हें दिल्ली के कल्याण की परवाह नहीं है ।
सचदेवा ने आम आदमी पार्टी से पूछा कि सरकार में 9 साल उप-मुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया जिन्होंने 9 वर्षों में दिल्ली की सुध नहीं ली और अब विधानसभा चुनाव आने पर आआपा को गड्ढे दिखाई दे रहे हैं ?
The Blat Hindi News & Information Website