नई दिल्ली । कर्ज में डूबी सस्ती विमानन सर्विस प्रदाता कंपनी स्पाइसजेट ने अपना माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का पूरा बकाया चुका दिया है। साथ ही कंपनी ने कर्मचारियों के जुलाई और अगस्त के बकाया वेतन और जून महीने के लंबित वेतन का भुगतान भी कर दिया है।
कंपनी ने शुक्रवार को जारी जानकारी में बताया है कि उसने अपना जीएसटी का पूरा बकाया चुका दिया है। कंपनी ने कर्मचारियों के 80 करोड़ रुपये का बकाया वेतन भी चुका दिया है। स्पाइजेट के तीन हजार करोड़ रुपये जुटाने से संबंधित प्रारंभिक नियोजन दस्तावेज के मुताबिक कंपनी पर 15 सितंबर तक 145.1 करोड़ रुपये का जीएसटी बकाया था।
The Blat Hindi News & Information Website