कोविड टीके की 11 करोड़ से अधिक खुराक लगभग 60 देशों को भेजी है: अमेरिका

वाशिंगटन । अमेरिका ने मंगलवार को बताया कि उसने अफगानिस्तान से लेकर जाम्बिया तक 60 से अधिक देशों को कोविड-19 टीकों की 11 करोड़ से अधिक खुराकें भेजी है।

यह जानकारी अमेरिका में संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच दी गई है, जहां वायरस के अत्यधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप का अधिक प्रभाव है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने वादा किया है कि अमेरिका दुनिया के लिए ‘‘टीकों का शस्त्रागार’’ होगा। अमेरिका ने कोवैक्स नामक एक वैश्विक टीका कार्यक्रम के माध्यम से बड़े पैमाने पर टीकों को दान किया है।

व्हाइट हाउस ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि अमेरिका अगस्त के अंत में फाइजर टीके की 5,00,000 खुराक भेजना शुरू करेगा जो उसने जून 2022 तक 100 कम आय वाले देशों को देने का वादा किया है।

बाइडन ने जून के अंत तक विदेशों में आठ करोड़ से अधिक खुराक भेजने का वादा किया था, लेकिन प्राप्तकर्ता देशों में रसद और नियामक बाधाओं के कारण वह केवल इसका हिस्सा ही भेज पाने में सक्षम हुआ।

Check Also

सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान में हथियार और विस्फोटक बरामद

इंफाल । मणिपुर के पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमावर्ती व संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा …