मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस की दी शुभकामनाएं

भोपाल । देशभर में आज यानी शुक्रवार को राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में लिखा है कि लघु उद्योग “मेक इन इंडिया तथा वोकल फॉर लोकल” के आह्वान के अंतर्गत, आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना की रीढ़ हैं। लघु उद्योगों की देश के नव निर्माण व आर्थिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। प्रदेश के लघु उद्यमियों, कारीगरों, शिल्पकारों और श्रमिक भाई-बहनों को ईश्वर सतत् प्रगति प्रदान करें, यही कामना है।

Check Also

मणिपुरः इम्फाल वेस्ट में तलाशी के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद

इम्फाल । मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा पहाड़ी और घाटी जिलों के संवेदनशील इलाकों में …