मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने वित्त मंत्री सीतारमण से की मुलाकात
नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से नई दिल्ली नार्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय में मुलाकात की। हालांकि, इस मुलाकात के दौरान हुई बातचीत का ब्यौरा नहीं मिला है।
वित्त मंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी एक बयान में बताया कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने नार्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय कार्यालय में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने कई अहम मसलों पर बातचीत की। हालांकि, इस बातचीत का पूरा ब्यौरा अभी नहीं मिला है। इस अवसर पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू, केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं संचार राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी और टीडीपी के अन्य नेता भी मौजूद रहे।