चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकीं अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर 14 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। भारतीय लोकतंत्र के एक महत्वपूर्ण और विवादास्पद दौर को दिखाने वाली यह राजनीतिक फिल्म 6 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
ज़ी स्टूडियोज़ और मणिकर्णिका फ़िल्म्स की फिल्म ‘इमरजेंसी’ देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के राजनीतिक जीवन का मेगा बजट चित्रण है। इमरजेंसी के कलाकारों के साथ एक दिलचस्प पोस्टर साझा करते हुए कंगना ने कैप्शन के साथ ट्रेलर रिलीज होने की तारीख घोषित की। उन्होंने कैप्शन लिखा, “लोकतांत्रिक भारतीय इतिहास के सबसे काले दौर और सत्ता की लालसा को देखें, जिसने देश को लगभग जलाकर राख कर दिया। फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर 14 अगस्त को रिलीज़ होगा। भारतीय लोकतंत्र के सबसे काले अध्याय की विस्फोटक गाथा इमरजेंसी 6 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी।“
इमरजेंसी में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फ़िल्म का संगीत संचित बलहारा ने तैयार किया है, जबकि पटकथा और संवाद रितेश शाह ने लिखे हैं।
The Blat Hindi News & Information Website