प्रदेश की जनता पर लगातार बोझ डाल रही सुक्खू सरकार : राजीव बिंदल

शिमला । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिन्दल ने प्रदेश की सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार पर अजीबोगरीब फैसले लेकर लगातार जनता पर बोझ डालने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मुफ्त घोषणाएँ कर सत्तासीन हुई कांग्रेस सरकार जनता को मंहगाई का झटका दे रही है।

राजीव बिंदल ने रविवार को एक बयान में कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने महिलाओं को मासिक पेंशन, युवाओं को सरकारी नौकरी, किसानों को 100 रुपये प्रति लीटर दूध, गरीबों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली सहित कई घोषणाएं की थीं। परन्तु जब से यह सरकार सत्ता में आई है, सबसे पहले डीजल पर 7 रुपये प्रतिलीटर वैट लगाकर हर व्यक्ति की जेब को हल्का करने का काम किया है, क्योंकि डीजल हर व्यक्ति को प्रभावित करता है। डीजल का रेट बढ़ने से आम आदमी का 2000 से 2500 करोड़ रुपये सरकार की जेब में गया।

उन्होंने कहा कि इसके बाद जन उपयोग के लिए इस्तेमाल में आने वाली स्टैम्पस जो राजस्व विभाग में इस्तेमाल होती है स्टैम्प डयूटी को 100 प्रतिशत तक अनेक स्थानो पर बढ़ा दिया गया है जिससे आम आदमी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा।

राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आम आदमी के आवागमन का एकमात्र साधन एचआरटीसी है, इनके किराये में भी सरकार ने बढ़ौतरी कर दी।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जो मुफ्त पानी की सुविधा मिल रही थी उसको भी समाप्त कर 100 रू0 प्रति कनेक्शन रेट लगा दिया और अब सफाई दे रहे हैं जिसकी आय 50 हजार रुपये से कम है, उसे कोई शुल्क नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि 50 हजार से कम आय का प्रमाण पत्र कोई भी पटवारी नहीं देता है। कहां तो यह सरकार मुफ्त बिजली देने की बात करती थी, मुफ्त पानी जो पहले से ही मिल रहा था, युवाओं को सालाना एक लाख सरकारी नौकरियां देने की बात करती थी लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद ही टैक्स पर टैक्स लगाकर जनता की दुश्वारियां बढ़ाने में यह सरकार जुटी हुई हैं।

Check Also

अब ‘ऑनलाईन ट्रैकिंग एप’ के माध्यम से हाेगी पाठ्य पुस्तकों के वितरण कार्य की निगरानी , निर्देश जारी

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आगामी शिक्षा सत्र में राज्य के समस्त विद्यार्थियों …