केरल विधानसभा ने पीवी सिंधु को टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी

तिरुवनंतपुरम। केरल विधानसभा ने सोमवार को बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी।

अपने करियर में इस दिग्गज खिलाड़ी द्वारा जीते गए विभिन्न खिताबों का जिक्र करते हुए विधानसभा अध्यक्ष एम बी राजेश ने कहा कि सिंधु ने 26 साल की उम्र में शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि इस बार देश को अब तक जीते दोनों ओलंपिक पदक महिला सितारों ने दिलाया है।

अध्यक्ष ने कहा कि राज्य विधानसभा कामना करती है कि वह भविष्य में और अधिक सफलता और पदक हासिल करें।

मौजूदा विश्व चैम्पियन सिंधु रविवार को दो ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय और देश की पहली महिला खिलाड़ी बनीं, जिन्होंने महिला एकल के कांस्य पदक के प्लेऑफ मैच में चीन की ही बिंग जियाओ को हराकर महिला एकल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता।

Check Also

Karur Stampede की नहीं होगी CBI जांच, मद्रास HC ने खारिज की याचिका

मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने शुक्रवार को करूर भगदड़ मामले की सीबीआई जाँच …