22 पैसेंजर ट्रेनों को एक जुलाई से मेमू बनाकर चलाया जाएगा

Kanpur, ब्यूरो। रेलवे अब बदलाव करने जा रहा है जहां कानपुर जनपद में भारतीय रेलवे अब कानपुर की 22 पैसेंजर ट्रेनों को एक जुलाई से मेमू बनाकर चलाएगा वहीं ट्रेनों की संख्या यात्रियों को देखते हुए बधाई गईं हैं जो अब कानपुर से लंबे दूरी तक इन ट्रेनों से सफ़र तय कर सकेंगे।

इन ट्रेनों को बनाया जाएगा मेमू

वीरांगना लक्ष्मीबाई- झांसी वाया कानपुर स्पेशल ट्रेन लखनऊ से झांसी स्पेशल ट्रेन 01824 होगी वहीं प्रयागराज संगम-अनवरगंज स्पेशल ट्रेन 04101 कानपुर-प्रयागराज संगम स्पेशल ट्रेन 04102 रायबरेली-कानपुऱ स्पेशल ट्रेन 04153 कानपुर-रायबरेली स्पेशल ट्रेन 04154 होगी।

कानपुर फर्रुखाबाद स्पेशल ट्रेन 04133 फर्रुखाबाद-कानपुर स्पेशल ट्रेन 04134कानपुर अनवरगंज फर्रुखाबाद स्पेशल ट्रेन 04135 फर्रुखाबाद-कानपुर अनवरगंज स्पेशल ट्रेन 04136 खजुराहो-कानपुर स्पेशल ट्रेन 04143
कानपुर खजुराहो स्पेशल ट्रेन 04144
मानिकपुर -कानपुर स्पेशल ट्रेन 01801
कानपुर मानिकपुर स्पेशल ट्रेन
कानपुर-इटावा स्पेशल ट्रेन 04159
इटावा कानपुर स्पेशल ट्रेन 04160
इटावा टूंडला स्पेशल ट्रेन 04161
टूंडला इटावा स्पेशल ट्रेन
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर स्पेशल ट्रेन
कानपुर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्पेशल ट्रेन
कानपुर फफूंद स्पेशल ट्रेन
फफूंद कानपुर स्पेशल ट्रेन मेमू बनकर चलेगी।