Kanpur, ब्यूरो। आईजीआरएस की शिकायतों की निस्तारण में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए उप जिलाधिकारी,बेसिक शिक्षा अधिकारी, नगर आयुक्त, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व सचिव सहित 15 विभागों के अधिकारियों के कारण बताओं नोटिस भेजा है उन्हें दो दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा है।
आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण में बरती जा रही। लापरवाही की वजह से जिले की मार्च में 55वीं रैंकिंग थी। पिछले वर्ष दिसंबर में यह रैंक 29 वी थी। रैंकिंग में जिला पिछड़ने न पाए इसको लेकर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने अधिकारियों को नोटिस भेज दो दिन में कारण बताओं नोटिस का जवाब देने को कहा है।आईजीआरएस पोर्टल पर डिफॉल्ट संदर्भों को समय से निस्तारण किए जाने के लिए शासन की ओर से जारी निर्देश व आईजीआरएस ग्रुप पर प्रसारित सूचनाओ के बाद भी शिकायतों का निस्तारण नहीं किया गया।