kanpur Dehat : मालपुर-अकारू संपर्क मार्ग पर जिला पंचायत निधि से बनाए जा रहे खड़ंजे को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। गांव निवासी विजय अवस्थी ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर ठेकेदार पर मनमाने ढंग से निर्माण कार्य करने और उनकी फसल नष्ट करने का आरोप लगाया है।
ठेकेदार पर बिना पैमाइश निर्माण का आरोप
शिकायतकर्ता विजय अवस्थी का कहना है कि ठेकेदार अनिल कुमार ने बिना सरकारी पैमाइश के उनके खेत से खड़ंजा निकाल दिया, जिससे उनकी तैयार खड़ी फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। उन्होंने जब इसपर विरोध जताया तो भी उनकी बात नहीं सुनी गई और न ही लेखपाल द्वारा उचित तरीके से पैमाइश करवाई गई।
ग्रामीणों ने भी जताया विरोध
गांव के अन्य ग्रामीणों का भी कहना है कि ठेकेदार और गांव के एक प्रभावशाली व्यक्ति की मिलीभगत के कारण जनता को नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि इससे पहले भी गांव में सड़क और नाले के निर्माण में अनियमितताएं बरती गईं, जिससे कई किसानों और आम नागरिकों को परेशानी हुई।
वहीं,ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में इस तरह की मनमानी न हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से उचित मुआवजा दिलाने की भी मांग की है।