कानपुर,संवाददाता। सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम कुआंखेड़ा में बीते दिनों हुए किसान रमेंद्र सचान की हत्या का पुलिस ने 72 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें एक ने मृतक से दो लाख रुपये उधार लिए थे। हत्या का कारण लेन-देन और खेत की बटाई में विवाद बताया गया है।
पुलिस के अनुसार, 18 मई को रमेंद्र सचान का शव उनके ट्यूबवेल पर मिला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और मुकदमा दर्ज किया। हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद ली गई।
जांच के दौरान पुलिस को तीन संदिग्धों के बारे में सुराग मिले—पप्पू उर्फ प्रिय नारायण, सुरेश और कमलेश। तीनों आरोपी मृतक के गांव कुआंखेड़ा के ही निवासी हैं। पुलिस ने 22 मई को कमलापुर-कैथा रोड पर घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पप्पू ने बताया कि उसने रमेंद्र से ब्याज पर रुपये लिए थे, जिसे लेकर विवाद होता था। सुरेश और कमलेश के साथ मिलकर उन्होंने 17 मई की रात शराब पी और रमेंद्र को ट्यूबवेल पर बुलाकर लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। शव को खेत में फेंकने के बाद तीनों ने ट्यूबवेल में नहाकर अपने कपड़े बदल लिए और भाग निकले।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना के खुलासे पर एससीपी घाटमपुर और पुलिस कमिश्नर ने टीम को सराहा।
Edited by: Rishabh Tiwari