The Blat News: सुपीरियर ग्रुप की नवनिर्मित इकाई सुपीरियर पॉलीमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का लोकार्पण जम्मू-कश्मीर के माननीय उप राज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा आज विधिवत रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल और वाइस चेयरमैन विशाल अग्रवाल मौजूद रहे। समारोह का संचालन और स्वागत सीएचआरओ डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने किया, जबकि कंपनी की नीतियों एवं विकास की जानकारी सीईओ आशीष शेट्टी ने दी।
मुख्य अतिथि सिन्हा ने सुपीरियर ग्रुप की सराहना करते हुए कहा, “हम प्रदीप जी के पिता को जानते हैं, जिनका कार्यकाल राज्यसभा में सभी को स्मरण है।” उन्होंने कंपनी को राज्य में निवेश करने के लिए धन्यवाद भी दिया।
इस अवसर पर औद्योगिक आयुक्त विक्रमजीत सिंह, निदेशक फैक्ट्री अरुण मन्हास, और कठुआ के उपायुक्त राजेश मन्हास विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने कम समय में इकाई की स्थापना को सराहा और इसे उद्योग क्षेत्र में एक मिसाल बताया।
चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि यह इकाई 85 करोड़ रुपए की लागत से बनी है और इससे 200 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा, “यह केवल एक उद्योग नहीं, बल्कि विश्वास, गुणवत्ता और भविष्य निर्माण की शुरुआत है।” समारोह में बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।