Oplus_0

कानपुर में 76वें गणतंत्र दिवस का दिखा जोश, बच्चों और पुलिस का दिखा खास उत्साह

 

– जिलाधिकारी कार्यालय और पुलिस लाइन में भव्य कार्यक्रम, स्वतंत्रता सेनानियों और उत्कृष्ट कर्मियों को किया गया सम्मानित।

– काकादेव में बच्चों ने फहराया तिरंगा, मजदूर पिता हुए भावुक।

कानपुर ब्यूरो। गणतंत्र दिवस के मौके पर कानपुर जनपद में जश्न और जोश का माहौल देखने को मिला। पूरा शहर देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आया। हर गली, चौराहे और सार्वजनिक स्थल तिरंगे झंडों और रंगीन सजावट से सजे थे। स्कूली बच्चों ने परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर माहौल को और खास बना दिया। विभिन्न संस्थाओं और संगठनों द्वारा रैली व झांकियों का आयोजन किया गया, जिसने लोगों में उत्साह भर दिया। हर उम्र के लोग पूरे जोश के साथ राष्ट्रीय एकता और गर्व का संदेश देते हुए इस खास दिन का आनंद ले रहे थे।

कानपुर में 76वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस का भव्य समारोह

कानपुर नगर के पुलिस लाइन में 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भव्य समारोह आयोजित हुआ। कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार समेत सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। समारोह में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द की शपथ दिलाई गई। साथ ही, अपने कर्तव्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन ने देशभक्ति और समर्पण की भावना को बल दिया।

जिलाधिकारी कार्यालय में 76वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण और सम्मान समारोह

जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने 76वें गणतंत्र दिवस पर कार्यालय में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया। उन्होंने ऑटो चालक राकेश कुमार सोनी को मुख्य अतिथि बनाकर उनके परिजनों को भी सम्मानित किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने समानता, एकता और बंधुत्व का संदेश दिया। संविधान की शपथ दिलाकर भारत को मजबूत और समृद्ध बनाने का आह्वान किया। जिलाधिकारी ने पुलिस लाइन परेड में भी भाग लिया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी समेत कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

बच्चाें ने किया ध्वजारोहण पिता हुए भावुक

काकादेव स्थित मानव अधिकार एवं सूचना का अधिकार कार्यकर्ता जसप्रीत सिंह वाधवा ने अपने कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि ध्वजारोहण एलकेजी की छात्रा अर्पिता सोनकर और उसके छोटे भाई शिवा सोनकर द्वारा किया गया।

बच्चों ने पूरे उत्साह और देशभक्ति के जज्बे के साथ तिरंगा फहराया। जिसपर बच्चों के मजदूर पिता भावुक हो गए। वहीं,वाधवा ने बच्चों को राष्ट्र प्रेम और संविधान के महत्व के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।