kanpur, ब्यूरो। कानपुर में जलनिगम द्वारा रावतपुर मेट्रो स्टेशन के नीचे जीटी रोड पर गंगा बैराज की मुख्य पेयजल पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इस कारण 30 जनवरी 2025 से यातायात पुलिस द्वारा डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है।
यहां से नहीं जा सकेंगे
रामादेवी और टाटमिल से आने वाले भारी वाहन जरीब चौकी चौराहे से आगे नहीं जा सकेंगे। इन्हें फजलगंज चौराहा, विजयनगर चौराहा, भाटिया तिराहा, पनकी मंदिर, नया शिवली रोड होते हुए कल्याणपुर क्रासिंग से गंतव्य की ओर डायवर्ट किया गया है।
छोटे वाहन गुटैया क्रासिंग से आगे नहीं जा सकेंगे। इन्हें रेवमोती मॉल तिराहा, देवकी चौराहा, भदौरिया चौराहा, छपेड़ा पुलिया चौराहा, शारदा नगर क्रासिंग, और गीता नगर क्रासिंग होकर जीटी रोड तक पहुंचने की अनुमति होगी।
यह व्यवस्था 30 जनवरी 2025 को सुबह 8:00 बजे से प्रभावी होगी। यातायात पुलिस ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है।