कानपुर में एयरपोर्ट सुरक्षा को लेकर हुआ मॉक ड्रिल

कानपुर,संवाददाता। जनपद कानपुर नगर के चकेरी थाना क्षेत्र में स्थित न्यू एयरपोर्ट परिसर में आज सुरक्षा व्यवस्था को परखने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी संभावित आतंकी हमले या आपात स्थिति में पुलिस एवं अन्य सुरक्षा बलों की तैयारियों का मूल्यांकन करना था।

कार्यक्रम का नेतृत्व सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी और प्रभारी निरीक्षक चकेरी द्वारा किया गया। ड्रिल में पुलिस विभाग, सीआईएसएफ, एयरफोर्स, बीडीडीएस (बम निरोधक दस्ते), ट्रैफिक पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए।

 

मॉक ड्रिल के दौरान यह दर्शाया गया कि किस प्रकार अचानक हमले या आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सकती है। संबंधित बलों ने समन्वय से कार्य करते हुए सुरक्षा मानकों का पालन किया और नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी।

इस अभ्यास से यह सुनिश्चित हुआ कि एयरपोर्ट क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत है और आपदा की स्थिति में सभी एजेंसियां तैयार हैं।

Edited by: Rishabh Tiwari