कानपुर देहात,संवाददाता। ग्राम्य विकास विभाग के आयुक्त एवं जनपद के नोडल अधिकारी जी.एस. प्रियदर्शी ने शनिवार को जिले में संचालित दो महत्वपूर्ण निर्माण परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन भी मौजूद रहीं। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता और निर्धारित समयसीमा में पूर्णता पर विशेष जोर दिया।
अकबराबाद-चौरा मार्ग परियोजना में 92% वित्तीय, 87% भौतिक प्रगति
नोडल अधिकारी ने सर्वप्रथम लोक निर्माण विभाग द्वारा अकबराबाद से चौरा मार्ग (13 किमी) के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस परियोजना की कुल लागत 32.68 करोड़ रुपये है। कार्य 15 मार्च 2024 को शुरू हुआ था और इसे 14 जून 2025 तक पूरा किया जाना था। अधिशासी अभियंता ने अवगत कराया कि कुछ तकनीकी समस्याओं के चलते कार्य में विलंब हुआ है तथा समयसीमा बढ़ाने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। अब तक इस परियोजना की वित्तीय प्रगति 92 प्रतिशत और भौतिक प्रगति 87 प्रतिशत है।
निरीक्षण के दौरान श्री प्रियदर्शी ने मिट्टी कार्य, सबग्रेड लेयर, डब्ल्यूएमएम, बीटीसी, डीबीसी और रोड साइड मरम्मत जैसी तकनीकी गतिविधियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने पाया कि आबादी क्षेत्र में नाली निर्माण कार्य की प्रगति मात्र 10 प्रतिशत है, जिस पर नाराजगी जताते हुए अधिशासी अभियंता को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यदि किसी परियोजना की डीपीआर में किसी विभाग की लापरवाही से संशोधन करना पड़े, तो संबंधित विभाग की जिम्मेदारी तय की जाए। विद्युत पोल शिफ्टिंग और वृक्ष क्षतिपूर्ति की स्थिति की भी समीक्षा की गई। अधिशासी अभियंता ने बताया कि 126.41 लाख रुपये विद्युत कार्य और 6.51 लाख रुपये वृक्ष क्षतिपूर्ति हेतु स्वीकृत किए गए हैं। संबंधित विभागों से संशोधित एस्टीमेट शासन को भेजे गए हैं।
पुखरायां रेल ओवरब्रिज परियोजना की 94.4% भौतिक प्रगति
इसके बाद नोडल अधिकारी प्रियदर्शी ने झाँसी-कानपुर रोड पर पुखरायां रेलवे स्टेशन के पास नवनिर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। इस परियोजना की कुल स्वीकृत लागत 57.39 करोड़ रुपये है, जिसमें से अब तक 39.37 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है और 34.95 करोड़ रुपये व्यय हो चुके हैं। सेतु की भौतिक प्रगति 94.4 प्रतिशत बताई गई।
प्रियदर्शी ने निर्देश दिए कि सेतु निर्माण को समयसीमा में पूरा कर इसे यातायात हेतु शीघ्र शुरू किया जाए। साथ ही, रेलवे विभाग से समन्वय बनाते हुए रेल संबंधी कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि यह सेतु कानपुर देहात के प्रमुख मार्गों को जोड़ने वाला एक अहम विकास कार्य है, जिससे आवागमन में सुगमता और व्यापारिक गतिविधियों में वृद्धि होगी।
अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश
निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक वीरेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 खंड-1 हेमंत कुमार, अधिशासी अभियंता सेतु निगम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। नोडल अधिकारी ने सभी शेष कार्यों को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
Edited By: Rishabh Tiwari
The Blat Hindi News & Information Website