Janvhi Kapoor On Vadodara Car Crash: वडोदरा में हुए कार एक्सीडेंट ने लोगों को हिलाकर रख दिया है. नशे में धुत तेज रफ्तार में कार चला रहे 20 साल के आरोपी ने 5 लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना का वीडियो हर तरफ छाया है. अब एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने भी आरोपी के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया..
गुजरात के वडोदरा का एक वीडियो पूरे इंटरनेट पर सनसनी मचा रहा है. हाल ही में वहां एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने लोगों के अंदर गुस्सा भर दिया. 20 साल का लड़का रक्षित चौरसिया जो रात को तेज रफ्तार में कार चला रहा था, उसने कार से 5 लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए. जिनका इलाज जारी है. रक्षित को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. अब इस मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का रिएक्शन सामने आया है. जान्हवी ने लड़के के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है.
सोशल मीडिया पर इस हादसे का दिल दहलाने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है. नशे में धुत आरोपी रक्षित 120 किमी/घंटे की रफ्तार से कार चला रहा था. ये कार उसके बगल में बैठे हुए दोस्त की थी. 5 लोगों को कार से टक्कर मारने के बाद जब आरोपी अपनी कार से निकला तो ‘अभी एक और राउंड’ चिल्लाने लगा. उसकी हरकत से साफ जाहिर था कि उसे एहसास ही नहीं था कि उसने क्या किया है. उसने 1 औरत की जान ले ली थी, इस बात से भी उसे कोई फर्क नहीं पड़ रहा था. इसके बाद वो एक लड़की का नाम चिल्लाता है और फिर ओम नम: शिवाय कहता है.
आरोपी पर भड़कीं जान्हवी कपूर
इस वायरल वीडियो पर जब जान्हवी कपूर की नजर पड़ी तो वो भी गुस्से से लाल हो गईं. जान्हवी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए आरोपी के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही. जान्हवी ने लिखा, ‘ये बहुत चौंकाने वाला और गुस्सा दिलाने वाला है. ये सोचकर घिन आती है कि कोई इस तरह की हरकत करके बच सकता है, फर्क नहीं पड़ता फिर चाहे वो नशे में हो या न हो’. एक्ट्रेस के रिएक्शन से साफ है कि वो भी इस आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के हक में हैं.
The Blat Hindi News & Information Website