हिमाचल प्रदेश: किन्नौर जिले के कामरू और टोंगचे नाला में बादल फटने से भारी तबाही

द ब्लाट न्यूज़ हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के कामरू और टोंगचे नाला में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बादल फटने के बाद आई बाढ़ में 12 परिवारों के सेब के बगीचे पूरी तरह तबाह हो गए। हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन बागवानों की सालभर की सेब बगीचों की मेहनत मिट्टी में मिल गई।इस घटना में करीब 20-25 गाड़ियां फ्लैश फ्लड में बह गई। बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुवार की सुबह हुई है। छितकूल से पहले सांगला के कामरू गांव में भारी बारिश हुई और ऐसी तबाही मची। बताया जा रहा है कि फ्लैश फ्लड की वजह से जो मलबा आया है उससे सेब के बागीचों को भी नुकसान हुआ है।यहां टुंगतुंग नाले ने उफनती नदी का रूप धारण कर लिया। नाले का बहाव बदलकर कामरु गांव की ओर हो गया।

इस नाले में उफान आने के कारण तेज़ धारा में कई गाड़ियां बह गईं। इसके अलावा लोगों के खेत और बगीचे भी सैलाब में बहने से तबाह हो गए। गनीमत यह रही कि फ्लैश फ्लड की वजह से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।इससे पहले बुधवार को चंबा के सलूणी में भारी बारिश से कई गाड़ियां बह गई थीं। मंगलवार को कुल्लू के रायसन में फ्लैश फ्लड से 1 युवक की मौत की भी जानकारी सामने आई थी।इससे पहले हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के सलूणी उपमंडल के हिस्सों में भारी बारिश से आवासों, दुकानों और गौशालाओं को नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी की मृत्यु की कोई सूचना नहीं है। चंबा के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि सलूणी गांव में बारिश से आठ पक्के मकान, 11 कच्चे मकान, चार दुकानें और 16 गौशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं।

उन्होंने बताया कि तिलका और देवारी गांवों में परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। बारिश से जिले में भूस्खलन की घटनाएं भी हुई हैं और मरम्मत का कार्य चल रहा है।स्थानीय मौसम विभाग केंद्र के अनुसार, चंबा में शाम को बीते 24 घंटों में पांच बजकर 30 मिनट तक 58 मिलीमीटर बारिश हुई। राज्य आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र के अनुसार, हिमाचल प्रदेश को 24 जून को आए मानसून से 4,809 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और इस दौरान बारिश से जुड़े हादसों एवं सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 130 लोगों की जान चली गई। आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 735 सड़कें बंद है।वहीं मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि राज्य में अगले चार दिनों तक मौसम खराब रह सकता है। राज्य के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में आगामी 23 जुलाई तक बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारी बारिश के साथ-साथ कुछ जगहों पर बादल फटने जैसी घटना भी हो सकती है।

Check Also

राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर प्रारंभ

लालगंज,रायबरेली :  बैसवारा इंटर कॉलेज लालगंज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष …