चंदौली की घटना,हुआ एक गंभीर अपराध…

द ब्लाट न्यूज़ । उत्तर प्रदेश के जिले चंदौली में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस ने परिजनों के साथ अभद्रता की जिसकी वजह से गैंगस्टर कन्हैया यादव की एक बेटी की तुरंत मौत हो गई और दूसरी अस्पताल में भर्ती है। इसी हादसे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी ने दुख जताया है। साथ ही परिजनों द्वारा लगाए आरोपों पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच की बात कही है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि अगर इस मामले में पुलिस दोषी होगी तो उस पर भी कार्यवाई होगी। केशव प्रसाद मौर्य के आने से पहले ही तत्काल प्रभाव से संबंधित थाने के इंस्पेक्टर यानी एसएचओ उदय प्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सोमवार का काशी पहुंचकर भाजपा महानगर के प्रशिक्षण वर्ग के तीन दिवसीय कार्यक्रम को परेड कोठी स्थित प्रताप पैलेस में समापन के लिए पहुंचना था। इसी दौरान उन्होंने सारी चंदौली में हुए हादसे के बारे में कही है।

अखिलेश यादव बौखलाए हुए है
समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा यूपी की पुलिस पर आरोप लगाए गए। उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव बौखलाए हुए हैं। आगे कहा कि यदि कोई पुलिस वाला गलत करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। अगर अपराधियों को पकड़ने के लिए कोई पुलिस गई है और उस दौरान ऐसी घटना होती है तो वह दुःखद है।

एसएचओ को किया गया निलंबित
आपको बता दें कि रविवार की देर रात चंदौली जिले में पुलिस हिस्ट्रीशीट व गैंगस्टर की धाराओं में वांछित कन्हैया यादव के घर गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी। शहर के सैयदराजा के मनराजपुर गांव का मामला है। यहां दबिश देने गई पुलिस की मारपीट में एक युवती की मौत हो गई तो वहीं दूसरी युवती घायल है। दोनों ही युवतियां कन्हैया यादव की बेटियां है। इस घटना के बाद पुलिस वहां से भाग गई। हादसे के बाद से गांव में तनाव है। इस मामले में सैयदराजा पुलिस स्टेशन के एसएचओ उदय प्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। तो वहीं एसपी अंकुर अग्रवाल ने ASP को जांच सौंपी और एसपी खुद मौके पर पहुंचे और मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए है।

भाजपा महानगर का प्रशिक्षण वर्ग
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के तीन दिवसीय दौरे से अभी उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक लौटे हैं तो अब उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को काशी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उनका स्‍वागत किया गया। केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को भाजपा महानगर के प्रशिक्षण वर्ग के तीन दिवसीय कार्यक्रम को परेड कोठी स्थित प्रताप पैलेस में समापन करने पहुंचे। दोपहर दो बजे सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के अलावा वह पार्टी पदाधिकारियों संग मुलाकात भी करेंगे।

 

Check Also

राजधानी में तड़के सुबह हुआ सड़क हादसा, एक युवक गंभीर 

लखनऊ,(ऋषभ तिवारी)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मगंलवार की तड़के सुबह करीब तीन बजे …