उन्नाव उपडटेस : U.P.के उन्नाव में हुए सड़क हादसे में चार की मौत हो गई, डीसीएम व बस की भिड़ंत में महिला समेत चार की मौत, यात्री घायल

THE BLAT NEWS:         उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर डीसीएम की नेपाल जा रही बस से भिड़ंत हो गई। एक्सप्रेस-वे पर औरास थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास चालक के नशे में होने से आलू लादकर लखनऊ जा रही डीसीएम तेज रफ्तार स्लीपर बस से टकरा गई।बताया जा रहा है कि हादसे में बस सवार एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद बस में सो रहे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा सुबह करीब तीन बजे हुआ। बस राजकोट से नेपाल जा रही थी। घटना के वक्त बस में 80 सवारियां थीं। घायलों में एक को उपचार के लिए लखनऊ व बाकी को उन्नाव रेफर किया गया है।हादसे की सूचना पर डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने राहत व बचाव कार्य को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश। पुलिस मृतकों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।


इनकी हुई मौत:        उन्नाव हादसे में ललित साउद (35) निवासी वार्ड नम्बर ज्योति नगर टीकापुर जिला कैलाली नेपाल, चंद्र साउद (50) पुत्र बुधि साउद निवासी वार्ड नंबर 1 पार्क रोड टीकापुर जिला कैलाली नेपाल, निर्मला पुत्री रवि और बस चालक साजिद निवासी टेढ़ी पुलिया लखनऊ की मौत हुई है।

हादसे में यह हुए घायल:       लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में नेपाल देश के किलौली थाने के टीकापुर निवासी हरिनाम (32), पुलमा (48), रामकोट के इन्द्राराम गांव के दीपक (30), बिसफदा निवासी जानकी (30), घनचारा (50), अमर सिंह (37), नौरस (32) और यूपी के बहराइच जिले के खैरा बाजार निवासी इबरार (35) घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल हरिनाम को ट्रामा सेंटर व अन्य को जिला अस्पताल रेफर किया गया। नौरस का प्राथमिक उपचार कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Check Also

जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच बुधवार सुबह मुठभेड़ शुरू …