शहडोल में मतांतरण : 100 पेटी साहित्य बरामद, पांच धराए

THE BLAT NEWS:

शहडोल। शहडोल कोतवाली पुलिस की शनिवार को शहर के वार्ड नंबर-18 घरौला मोहल्ला में मतांतरण कराने की सूचना मिली थी। पुलिस ने बंद कमरे में लगभग 100 पेटियों में रखी ईसाई धर्म से संबंधित किताबें जब्त की हैं। बालाघाट के एक पास्टर सहित पांच लोगां को पकड़ा है। बंद कमरे में करीब 40 लोगों को बैठाकर उन्हें ईसाई धर्म के बारे में समझाया जा रहा था। यहां शहडोल, उमरिया व अनूपपुर जिले के अलावा छत्तीसगढ़ के गरीब आदिवासी थे। कई ऐसे गरबी थे, जिन्हें बीमारी का इलाज कराने के बहाने बुलाया गया था। मोहल्ले में रहने वाले संस्कार निगम ने बजरंग दल के पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी थी। उनका कहना था रौनी नय्यर के घर में लंबे समय से कुछ लोगों का आना जाना हो रहा है और यहां प्रार्थना सभा हो रही है।Image result for शहडोल में मतांतरण : 100 पेटी साहित्य बरामद, पांच धराए

शनिवार को भी यहां कई लोग इक_ा हुए और बाहर से दरवाजा बंद कर ताला लगा दिया। बजरंग दल के कार्यकर्ता पुलिस के साथ यहां पहुंचे तो काफी देर बाद दरवाजा खुला। मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को बताया कि लंबे समय से यहां लोग आ रहे हैं। साथ ही गरीब और भोलेभाले लोग हैं, जिन्हें बरगलाया जा रहा है। लालच भी दिया यहां आई एक लड़की ने पुलिस को बताया कि उसकी सहेली उसे यहां लेकर आई थी। अंदर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। इसके बदले में अधिक मदद देने का लालच भी दिया जा रहा था।  

Check Also

इंदौर के एक अस्पताल में मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद आठ मरीजों की आंखों पर दुष्प्रभाव…

इंदौर (मध्यप्रदेश)। इंदौर के एक परमार्थ अस्पताल में मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद आठ मरीजों …