लखनऊ: अखिलेश सिंह का परिवार CM योगी से मिला…

लखनऊ। राजधानी के मैकेनिक अखिलेश सिंह चौहान के परिवार ने अब से कुछ देर पहले सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। परिवार ने अखिलेश की सकुशल मेघालय से वापसी के लिए सीएम योगी का आभार जताया। सीएम से मुलाकात के दौरान अखिलेश सिंह की पत्नी शीला सिंह चौहान और पुत्र सूरज चौहान मौजूद रहे। बताते चलें कि राजधानी के मकैनिक अखिलेश सिंह का मेघालय में काम के दौरान अपहरण कर लिया गया था। इसको लेकर सीएम योगी ने मेघालय के सीएम कोनराड संगमा से उनकी सकुशल रिहाई की बात की थी। अखिलेश को मेघालय में बाघमारा जिले के जंगल से बरामद कर लिया गया है।

 सीएम योगी ने मेघालय के मुख्यमंत्री से की थी बात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेघालय में यूपी के नागरिक अखिलेश सिंह के अपहरण के मामले का संज्ञान लेते हुए मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनरॉड संगमा से फोन पर गुरुवार को वार्ता की थी। सीएम योगी ने संगमा से अखिलेश सिंह की सकुशल वापसी के लिए आग्रह किया था। बता दें कि अखिलेश सिंह लखनऊ के कुर्सी रोड स्थित बेनीगंज के निवासी हैं तथा मेघालय के साउथ गारो हिल्स में कार्यरत कंस्ट्रक्शन कंपनी में भारी वाहन के मकैनिक और सुपरवाइजर के पद पर कार्य करते हैं। 49 वर्षीय अखिलेश सिंह का मेघालय की दक्षिण गारो हिल्स में अपहरण के बाद कांट्रेक्टर ने अखिलेश की पत्नी शीला सिंह को फोन कर घटना की जानकारी दी थी। पति के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए शीला सिंह ने उत्तर प्रदेश और मेघालय सरकार से मदद की गुहार लगाई थी

Check Also

रेल संरक्षा को लेकर बांटे गये पोस्टर व पम्पलेट

लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में संरक्षा के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से …