रिलेशनशिप में कभी ना करें जल्दबाजी, जानिए कब करनी चाहिए शादी

प्यार में एक-एक कदम सोच समझकर रखना चाहिए। एक छोटी सी गलती आपके रिलेशन में बड़ी दरार डाल सकती है। लड़के-लकड़ियां रिश्ते से शादी तक पहुंचने के लिए जल्दबाजी में कोई कदम ना उठाये वरना आपको बहुत परेशानियाँ आ सकती है। और आपका रिश्ता बनने से पहले ही टूट सकता है।

रिलेशनशिप में कभी ना करें जल्दबाजी

अक्सर लड़के लकड़ियां रिलेशनशिप में सबसे पहले ढेरो बाते उसके बाद मुलाकाते फिर क्लोज रिलेशनशिप उसके बाद जाकर कमिटमेंट और फिर शादी करते हैं।

लेकिन सगाई करने से पहले बहुत सी बातो का ध्यान रखना चाहिए अगर गर्ल्फ्रेंड-बॉयफ्रेंड आपस में लड़ते झगड़ते हैं गलतिया करते हैं फिर भी एक दूसरे के लिए प्यार में पागल रहते हैं तब उनको शादी करनी चाहिए।

अगर आपको लगे की आपका पार्टनर आपको कभी भी रुआलयेगा नहीं और हमेशा हँसी खुशी रहेगा तब ही आप उससे शादी करे।

आप अपनी फ्यूचर प्लानिंग के बारे में बात करे जब दोनों की मर्जी हो तब ही शादी का फैसला लेवे। अगर आपको अपने साथी के साथ रहने में बहुत अच्छा लगता हैं और खुशी मिलती हैं तो ही आप शादी के पवित्र बंधन में बंधें।

Check Also

इश्क़ छुपता नहीं छुपने से :Rishabhपंत से मिलने से खुद को रोक नहीं पायी Urvashiरौतेला सामने आ ही गया मुलाकात का सबूत

The Blat News:           उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के मामले में …