उत्तर प्रदेश : अलग-अलग घटनाओं में करंट लगने से तीन लोगों की मौत


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और शामली जिलों में अलग-अलग घटनाओं में करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शामली जिला में हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से 59 वर्षीय किसान की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि रविवार को करंट लगने की दो अलग-अलग घटनाएं हुईं। किसान दुरेशपाल ने दुर्घटनावश अपने खेत में एक ट्यूबवेल से लगे बिजली के तार को छू दिया जिससे उन्हें करंट लग गया। पुलिस ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मुजफ्फरनगर में रामपुरी के रहने वाले अंकित जब कूलर को बिजली के तार से जोड़ रहे थे तभी वह करंट लगने से झुलस गए। पुलिस के अनुसार अंकित को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जिले में शाहबुद्दीनपुर इलाके में दीन मोहम्मद नामक एक अन्य व्यक्ति की दुर्घटनावश बिजली के तार के संपर्क में आने से मौत हो गई।

Check Also

कांग्रेस ने पूर्व मंत्री नकुल दुबे को बनाया सीतापुर लोकसभा प्रत्याशी….

सीतापुर: कांग्रेस-सपा गठबंधन में आखिरकार कांग्रेस ने बुधवार देर रात लिस्ट जारी कर सीतापुर लोकसभा …