मर्जी से शादी करने वाली लड़कियों के लिए सरकार बनाएगी विशेष स्कॉड, महिला आयोग को निर्देश जारी

द ब्लाट न्यूज़ 

दिल्ली के श्रृद्धा हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस वीभत्स हत्याकांड की चीखें महाराष्ट्र तक में सुनाई दी हैं। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार लड़कियों की मदद के लिए विशेष स्कॉड बनाने जा रही है।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा है कि हमने राज्य महिला आयोग को स्कॉड बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, दिल्ली में हुए हालिया मामले में हमने देखा है कि जब लड़कियां, 18 साल की हो जाती हैं, तो उन्हें परिवार या पुलिस द्वारा रोका नहीं जा सकता। ऐसे में वह परिवार के खिलाफ जाकर शादी करती हैं। ये लड़कियां जानती हैं कि उन्हें इस कदम के बाद परिवार से कोई मदद नहीं मिलेगी।

राज्य मंत्री ने कहा, ऐसे में यह स्कॉड सुनिश्चित करेगा कि अन्य लड़कियों के साथ ऐसा न हो। ऐसी लड़कियों को जरूरत पड़ने पर यह स्कॉड उन्हें जरूरी मदद और सुरक्षा प्रदान करेगा।

Check Also

दोनों नेताओं की मुलाकात राजनीतिक नहीं

पुणे। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख …