रांची । रांची जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो ने मंगलवार को ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी से झारखंड मंत्रालय में मुलाकात की। उन्होंने सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के सिल्ली, सोनाहातु और राहे प्रखंड के कुल 12 सड़क एवं पुल के निर्माण की मांग की।
जिलाध्यक्ष डॉ महतो ने विभागीय मंत्री को अवगत कराया कि पिछले दिनों जिला कमेटी की ओर से तीनों प्रखण्डों में जन सहायता शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें इन जर्जर सड़क और पुल के निर्माण कराने का लिखित आग्रह स्थानीय ग्रामीणों के जरिये किया गया था। इनके निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानी से निजात मिलेगा।
जिलाध्यक्ष की मांग पर मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को सरकार गंभीरता से लेगी। इन ग्रामीण पथ और पुलों के निर्माण को प्राथमिकता के आधार पर करायेगी। मंत्री ने विभाग के सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि इन पथ और पुल के निर्माण के लिए यथाशीघ्र डीपीआर बनाया जाए। जल्द ही स्थानीय ग्रामीणों की मांग पूरी होगी।