किसान आंदोलन: भड़के राकेश टिकैत, कहा-गीदड़ की मौत आती है तो गांव की तरफ भागता है

किसान आंदोलन के बीच किसान नेताओं और सरकार के बीच तल्खी लगातार बढ़ती चली जा रही है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर जबरदस्त हमला किया है. केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी आज से किसानों के बीच पंचायत कर रही है ताकि उन्हें किसान से जुड़े बिल समझाए जा सकें. सरकार की इस कोशिश पर राकेश टिकैत ने कहा कि जब गीदड़ की मौत आती है तो वह गांव की तरफ भागता है, केंद्र सरकार कुछ ऐसा ही कर रही है.
किसान नेताओं से सरकार की लगातार चल रही बातचीत पर राकेश टिकैत का कहना है कि सरकार उनसे बातचीत कर रही है जो किसान हैं ही नहीं. उनके मुताबिक किसान तो दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर बैठा है जहां सरकार के नुमाइंदे बातचीत करने नहीं जा रहे हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि अगर सरकार से बातचीत करने वाले नेता असल में किसानों से जुड़े हैं तो वही अब आंदोलन खत्म भी करवा लें.