UP के दंगल में AAP, BJP ने किया पलटवार, केशव मौर्य ने बताया मुंगेरीलाल के सपने

आम आदमी पार्टी ने 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. अरविंद केजरीवाल के इस ऐलान के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी में जंग शुरू हो गई है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आम आदमी पार्टी के चुनाव लड़ने को मुंगेरीलाल के सपने बताए हैं.
केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया कि दो करोड़ की आबादी वाला दिल्ली संभल नहीं रहा 24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश को संभालने की बात करने वाली पार्टी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है.