नगर पंचायत चेयरमैन को जान से मारने की धमकी

बांदा । मटौंध नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी सुधीर सिंह को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी देने वाले ने खुद को कानपुर के विकास द्विवेदी का पुत्र अर्जुन पंडित बताया। अध्यक्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है। अध्यक्ष ने तहरीर में कहा है कि 14 अक्तूबर की रात 10.20 बजे उनके साथी अंकुर सिंह के फोन पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि कल तुम्हारा चेयरमैन कमांडर जीप से जा रहा था। जीप से जाते समय बच निकला। वह घात लगाए बैठा था। जिस दिन निशाने पर आ गए मार दिया जाएगा। कोई नहीं बचा पाएगा। अध्यक्ष ने इस कॉल की रिकार्डिंग भी पुलिस को दी है। साथ ही अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा मांगी है। थानाध्यक्ष रामेंद्र तिवारी ने बताया कि तहरीर मिली है। इसकी गहराई से जांच की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।