अवैध संबंध में गयी युवक की जान

सुकरौली बाजार, कुशीनगर हाटा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा खागी मुंडेरा में शनिवार की सुबह गांव के बगल में स्थित एक बगीचे में खून से लथपथ एक युवक का शव मिलने से गांव सहित पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। शनिवार की सुबह गांव की कुछ औरते जब बगीचे की तरफ टहलने निकली तो बगीचे में एक पेड़ के पास खून से लथपथ युवक का शव देख कर सन्न रह गयी। शोर मचाते हुए गांव में पहुची तो गांव के लोग बगीचे की तरफ दौड़ पड़े और इसकी सूचना मुकामी पुलिस को दी गयी। घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या सिंह क्षेत्राधिकारी श्रीकांत राय व कोतवाल जय प्रकाश पाठक ने गांव पहुच कर शव को कब्जे में लिया। पुलिस के तहकीकात में कुछ ही देर में युवक की हत्या की घटना का खुलासा हो गया। युवक की पहचान बगल के गांव निवासी राहुल चौहान 18 वर्ष पुत्र शेषनाथ चौहान के रूप में हुई। मृत ट्रेक्टर चलाने का कार्य करता था। इसी दौरान खागी मुंडेरा निवासी एक महिला से उसका सबन्ध होने का मामला सामने आते ही पुलिस ने उक्त महिला व उसके पति को अपनी हिरासत में ले लिया।