एक्सप्रेस-वे के डिवाइडर पर चढ़ गई अनियंत्रित बस, बाल-बाल बचे यात्री

उन्नाव । करीब 50 सवारियों को लेकर जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे के डिवाइडर पर चढ़ गई। गनीमत रही कि इसमें सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए। घटना के बाद यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य को भेजते हुए यूपीडा कर्मियों ने क्रेन से क्षतिग्रस्त बस को रोड से हटाकर यातायात सुचारु कराया गया। सुल्तानपुर जिला के थाना जयसिंह पुर निवासी चालक फूलचंद निषाद पुत्र शिवप्रसाद अपने साथी चालक उसी जिले के धम्मौर निवासी सुनील पाठक और परिचालक मनोज चौरसिया के साथ एक निजी कंपनी की बस में करीब 50 सवारियां बैठाकर दिल्ली से अमेठी जा रहे थे। बुधवार सुबह जैसे ही बस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बेहटर मुजावर थानांतर्गत गांव रूरी रसूलपुर के पास किलोमीटर संख्या-248 के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत रही कि बस में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए। घटना की जानकारी होने पर सभी सवारियों को यूपीडा कर्मियों ने दूसरी बस से भेजा। वहीं क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त बस को डिवाइडर से हटाकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा करवाया गया।