सैर कर रही बीएड छात्रा की ट्रक की टक्कर लगने से मौत

लखनऊ । सरोजनीनगर में बुधवार सुबह सैर कर रही बीएड छात्रा किरन (18) की ट्रक की टक्कर लगने से मौत हो गई। हादसा बिजनौर रोड के पास हुआ। छात्रा को टक्कर मार कर भाग रहे ड्राइवर की राहगीरों ने पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। उन्नाव पुरवा निवासी महावीर बहेलिया की बेटी किरन सरोजनीनगर में मामा मैकू लाल के घर रहती थी। वह आशियाना ओमेक्स सिटी स्थित आरकेजी एजुकेशनल संस्थान में बीएड की छात्रा थी। मामा मैकू लाल के मुताबिक बुधवार सुबह किरन टहलने के लिए घर से निकली थी। बिजनौर बाजार के पास पहुंचने पर डम्पर ने किरन को टक्कर मार दी। छात्रा के सड़क पर गिरते ही भागने के प्रयास में ड्राइवर ने रफ्तार बढ़ा दी। जिससे ट्रक का पहिया किरन के सिर को कुचलता हुआ निकल गया। बिजनौर बाजार में हुए हादसे के वक्त मौजूद राहगीरों ने भाग रहे डम्पर का पीछा कर रुकवा लिया। ड्राइवर को घसीट कर नीचे उतारने के बाद राहगीरों ने उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। इस बीच सरोजीनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। किरन के मामा मैकू लाल को हादसे की सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सड़क हादसे में बेटी की दर्दनाक मौत होने की खबर मिलते ही महावीर बदहवास हो गए। परिवार को साथ लेकर वह लखनऊ पहुंचे। महावीर ने बताया कि किरन पढ़ाई में तेज थी। बीएड की पढ़ाई करने के साथ ही वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कर रही थी।