गांजा तस्करी में सचिवालय के सेक्शन अफसर का बेटा गिरफ्तार

लखनऊ । आशियाना में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त गिरोह के सरगना मानवेन्द्र सिंह उर्फ मानू और उसके छह साथियों को पुलिस ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। मानवेन्द्र के पिता सचिवालय में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में सेक्शन आफीसर हैं। पुलिस को इन तस्करों के पास से करीब 70 लाख रुपये की कीमत का गांजा (105 किग्रा.) और चार लाख 50 हजार रुपये बरामद हुए हैं। एसीपी कैंट बीनू सिंह को सूचना मिली थी कि कैंट, आशियाना में कुछ लड़के मादक पदार्थो की तस्करी कर रहे हैं। इनसे गांजा खरीदने के लिये आस पास जिलों से कई लोग आते हैं। इस पर उन्होंने निगरानी शुरू करवाई तो कई जानकारियां हाथ लगी। इसी दौरान आशियाना में तीन लड़कों को गांजा देते हुए मानवेन्द्र को पकड़ लिया गया। मानवेन्द्र के साथ ही कैंट निवासी संजय गुप्ता, विवेक, सुमित, सुशांत गोल्फ सिटी के पास रहने वाले अनिल जायसवाल, बाराबंकी निवासी निशांत और बहराइच निवासी अमित कुमार गिरफ्तार किये गए। इन लोगों ने कैंट में एक मकान में रखा गांजा भी बरामद करवाया। एसीपी ने बताया कि इनसे गांजा खरीदकर अन्य जिलों में सप्लाई करने वालों का ब्योरा जुटाया है। इनकी तलाश के लिये दो टीमें लगा दी गई है। पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने गांजा तस्करों को पकडऩे वाले आशियाना एसओ व उनकी टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।