सुलह समझौता निस्तारित कराया जाना सुनिश्चित करें – जनपद न्यायाधीश उमेश कुमार शर्मा

सुल्तानपुर: राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश उमेश कुमार शर्मा के आदेशानुसार नोडल अधिकारी एवं अपर जिला जज श्रीमती प्रतिभा नारायण के विश्राम कक्ष में दिनांक 18 अक्टूबर 2020 को होने वाली पिटी अफेंस माइक्रो लोक अदालत के संबंध में विचार विमर्श किया गया जिसमे समस्त नोडल अधिकारी प्रशासन एवं पुलिस विभाग तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर उपस्थित रहे इस बैठक में नोडल अधिकारी श्रीमती प्रतिभा नारायण एवं सचिव सतीश कुमार मगन द्वारा उपस्थित समस्त नोडल अधिकारी को निर्देशित एवं अनुरोध किया गया कि दिनांक 18 अक्टूबर 2020 की माइक्रो लोक अदालत मे अधिक से अधिक वादों को नियत करा कर जरिए सुलह समझौता निस्तारित कराया जाना सुनिश्चित करें।
ब्यूरो रिपोर्ट-राज कुमार शर्मा