ट्रक से टकराई बाइक, दो युवक की मौत

जगदीशपुर-अमेठी
कोतवाली क्षेत्र जगदीशपुर के अंतर्गत जगेशरगंज गांव के निकट अनियंत्रित बाइक ट्रक से टकरा गई। जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर ले गए। जहां चिकित्सकों ने चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । मृतक युवकों की पहचान सुशील कुमार पुत्र जगप्रसाद व राजेंद्र पुत्र बाबादीन उम्र करीब 22 वर्ष निवासी पूरे नगहरन मजरे बाबूपुर सरैया के रूप में हुई।
इस संबंध में कोतवाल जगदीशपुर राजेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।