बनखेड़ी महुआ खेड़ा( फतेहपुर) मे की फांसी लगाकर की आत्महत्या

संवाददाता पलाश शुक्ला
बनखेड़ी थाना प्रभारी अनूप सिंह नैन द्वारा बताया गया आज दिनांक26/09/2020 समय प्रातः सुबह 5:30 बजे सूचना करता राजेंद्र सिंह लाल वीर राजगौड़ द्वारा की लाल कुलपत महुआ खेड़ा निवासी ने फांसी लगा ली है सूचना पर बनखेड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और लाल कुलपत ने घर की छत पर लगी लकड़ी से रस्सी बांधकर फांसी लगा ली थी मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है मृतक प्राइवेट स्कूल में अध्यापक था किस कारण से फांसी लगाई है पुलिस द्वारा जांच की जा रही है वही पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है