सपा कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून के विरोध में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा

अमेठी । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाहन पर शुक्रवार को स्थानीय जिला मुख्यालय पर पर सपा जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर केंद्र सरकार द्वारा संसद में पारित कृषि कानून के विरोध में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा ।
सपा जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव की अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं ने भारत बन्द का समर्थन करते हुए स्थानीय कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा ।सपा जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों से देश का किसान संकट के दौर में पहुंच गया है ।दैवीय आपदाओं के साथ ही आवारा पशुओं से किसानों की फसलों खराब हो जा रही है ।रात दिन मेहनत के बाद भी किसान को उपज का लागत भी नहीं मिल पा रहा है ।इसके अलावा गन्ना किसानों का बकाया भुगतान नहीं हो पा रहा है ।किसान खाद बीज व अन्य रासायनिक उर्वरक के लिए दर दर की ठोकरें खाने को विवश हो रहा ।देश के किसान आत्म हत्या कर रहे हैं किन्तु सरकार आंख बन्द कर सो रही है ।केंद्र सरकार ने संसद में कृषि कानून को पारित कर किसानों के साथ धोखा कर रही ।उन्होंने राज्यपाल से कृषि कानून को शीघ्र ही वापस लेने की मांग की ।प्रदर्शन में ब्लॉक प्रमुख उमेश सिंह सपा जिला महासचिव रसूल बक्स राइन प्रदीप कुमार पाठक ललित यादव गुंजन सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।