अमीनाबाद में पटरी दुकानदारों का विरोध जारी

लखनऊ। शुक्रवार को अमीनाबाद में पटरी पर पटरी दुकानें और खरीदार। सुधार मामूली लेकिन व्यवस्था पटरी पर आती नजर आई। आमतौर पर हमेशा अव्यवस्थित रहने वाले किताब बाजार में दुकानें अपने ब्लॉकों में लगी दिखीं। जल्दबाजी में कल हुई गलतियों में सुधार करते हुए अलॉट हुए स्थानों और दुकानदारों के नाम की तस्दीक को लेकर सत्यापन का काम जारी रहा। वहीं अमीनाबाद पटरी दुकानदार वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुनीष चौधरी और महामंत्री शैलू सोनकर ने हुए आवंटन को गलत बताते हुए अफसरों पर मनमानी का आरोप लगाया है। नेताद्वय का कहना है कि कई फर्जी लोगों को जुगाड़ से दुकानें लगवा दी गईं। आसपास के पुराने दुकानदारों से तस्दीक के बिना ही दुकानों का आवंटन कर दिया गया। इन दुकानों को अगर निरस्त न किया गया तो विरोध किया जाएगा। संगठन पुरजोर तरीके से बात उठाएगा। जल्द होने वाली टाउन वेडिंग कमेटी की बैठक में इसे रखा जाएगा। नोंक-झोंक के बीच अमीनाबाद वेंडिंग जोन में हुआ दुकानों का अलॉटमेंट शुक्रवार को भी जारी रहा। कैंप में अपर नगर आयुक्त राकेश यादव, जोनल अधिकारी दिलीप कुमार डे समेत नगर निगम के कई अफसर मौजूद रहे। अमीनाबाद और कैसरबाग क्षेत्र के थानेदार मय पुलिस बल के फर्जी दुकानों को हटवाते दिखे। कैंप लगाकर अधिकारी दुकानदारों का चिन्हांकन करते रहे। इस दौरान पटरी दुकानदारों का विरोध जारी रहा।