पौध वितरण के साथ ही कोरोना के प्रति किया जागरूक

सुकरौली बाजार, कुशीनगर विकास खण्ड सुकरौली के ग्राम सभा बेलवा बुजुर्ग में शनिवार को अपरान्ह उपनगर स्थित सावित्री सेवा संस्थान के सदस्यों द्वारा गांव के लोगो के बीच पौध वितरण करने के साथ ही वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस कोविड 19 से बचाव के प्रति लोगो को जागरूक करने के साथ ही गांव की सड़कों, सार्वजनिक जगहों को सैनेटाइज भी किया गया। संस्था के प्रबंधक रविश सिंह ने कहा कि पेड़ पौधों के बिना जीवन अधूरा है। हम सभी को पौध रोपण कर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना है। इस दौरान गांव में पौध रोपण भी किया गया। ग्राम प्रधान अजित सिंह, अशोक सिंह, खजांची यादव, प्रदुम्मन सिंह, छोटेलाल शास्त्री, सत्यनारायण, दुर्गेश यादव, अमित कुमार व अन्य मौजूद रहे।