घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न, अवैध शराब तथा अन्य अपराधों को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही कराते हुए अपराधियों को जेल भेजें:-मुख्यमंत्री

हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने वीडियांे काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से लखनऊ मंडल के जनपदों के विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होने कहा कि विकास कार्यों को गुणवत्ता परक मानक के अनुसार निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यो के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध है इसलिए विकास कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। मुख्यमंत्री जी ने गन्ना मूल्य भुगतान व कोविड नियंत्रण की स्थिति सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल निर्देशन में उ0प्र0 प्रगति पथ पर है तथा कोरोना महामारी नियंत्रण में उ0प्र0 में अच्छा व अनुकरणीय कार्य हुआ है।
मुख्यमंत्री ने वीडियांे काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जनपद में कोरोना की रोकथाम, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण व शहरी, घर-घर नल, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, खाद की उपलब्धता, सड़क निर्माण तथा जनपद में 10 से 50 करोड़ लागत की परियोजनाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में शासन द्वारा संचालित योजनाओं में प्रगति लाते हुए धरातल पर लाये और समस्त विकास एवं निर्माण कार्यो को निर्धारित समय पर पूर्ण करायें और समय-समय पर योजनाओं की प्रगति का निरीक्षण व सत्यापन भी करें और विकास व निर्माण कार्यो में लापरवाही करने वाले विभागीय अधिकारियों पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा बेरोजगार व कामगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हंे आत्म निर्भर बनाये और शासन की लाभप्रद एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जायें तथा किसानों को खाद किल्लत न होने दी जाये और संबंधित विभागों से राजस्व वसूली लक्ष्य के अनुरूप करायें।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए पूरी सर्तकता एवं सावधानी बरते हुए कोविड-19 गाइड लाइन का शतप्रतिशत पालन कराया जाये तथा कोविड कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर करायें। कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न, अवैध शराब तथा अन्य अपराधों को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही कराते हुए अपराधियों को जेल भेजें और आम जनमानस को बेहतर सुरक्षा प्रदान की जाये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि जनप्रतिनिधियों से बेहतर संवाद बनाकर जनता की समस्याओं का समाधान गुणवत्ता परक करायें तथा नवीन कार्यो का शिलान्यास एवं लोकापर्ण जनप्रतिनिधियों से करायें। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को अपने-अपने क्षेत्र की सड़क, अग्नि शमन स्टेशन, ट्रामा सेन्टर में चिकित्सकों की नियुक्ति आदि की मांग की, इस पर मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं के समाधान कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने मुख्यमंत्री को सामुदायिक शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, पाइप पेयजल योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सड़कों के निर्माण तथा कोविड-19 के अन्तर्गत किये गये कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह, राजकुमार अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, रजनी तिवारी, आशीष सिंह आशू, मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह तथा उप जिलाधिकारी सदर लक्ष्मी एन उपस्थित रही।