सार्वजनिक जगहों की प्रतिदिन होगी सफाई

सुकरौली बाजार, कुशीनगर जिला पंचायत राज अधिकारी कुशीनगर के निर्देश पर विकास खण्ड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामाशीष गौतम की अध्यक्षता में विकास खण्ड के सफाई कर्मचारियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मौजूद सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस ग्राम सभा मे नियुक्त है में सफाई कार्य प्रतिदिन करना जरूरी है। जो सफाई कर्मचारी सम्बंधित गांवो में सफाई कार्य करने में लापरवाह मिलेंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक स्थानों, विद्यालय, सड़कों व नालियों की साफ सफाई अति आवश्यक है। जिन गांवो में कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था नही है वहाँ गांव के बाहर किसी निश्चित जगह पर ही कूड़ा एकत्रित कर बाद में निस्तारित करने की व्यवस्था करे। उमेश जायसवाल, महेश, ज्ञानी, देवेन्द्र, नंदू भारती व अन्य मौजूद रहे।