कोरोना के प्रति बैंक में ग्राहकों को किया जागरूक

सुकरौली बाजार, कुशीनगर कोरोना वायरस कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण की वजह से प्रतिदिन इससे संक्रमित लोगो की संख्या में इजाफा हो रहा है। इससे बचाव के लिए हम सभी को जागरूक होने के साथ ही मास्क का उपयोग करने के साथ ही शारीरिक दूरी बनाए रखने की जरूरत है। ये बातें शुक्रवार को उपनगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक पर आए ग्राहकों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए शाखा प्रबन्धक राहुल कुमार सिंह ने कही। ऋण अधिकारी अमित कुमार यादव ने कहा कि लॉक डाउन के बाद अनलॉक समाप्त होने के बाद कोरोना से बचाव के प्रति सावधानी जरूरी है। कोरोना वायरस से बचने के लिए हम सभी को दिन में आठ से दस बार साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने चाहिए। अगर किसी को खांसी, बुखार या जुकाम हो तो नजदीकी अस्पताल पर जाकर चेकअप करवाने के साथ ही चिकित्सक की सलाह लेकर दवा लेनी चाहिए। शाखा प्रबंधक व बैंक कर्मियों ने बैंक पर आए लगभग सौ लोगो मे मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया। इस दौरान बैंक परिसर को सैनेटाइज करने के साथ ही गमले में लगे पौधों से सजाया गया। एस एन शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, गोरख प्रसाद, द्विग प्रताप सिंह, असगर, अवधराज यादव सहित अन्य बैंक कर्मचारी व ग्राहक मौजूद रहे।