बॉलिवुड ऐक्ट्रेथसेस को एनसीबी का समन, कंगना बोलीं- वे मना रहे होंगे कि सुशांत मारा न गया हो

मुंबई। नारकोटिक्सह कंट्रोल ब्यूथरो (एनसीबी) ने ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा जैसे बॉलिवुड के बड़े नामों को समन भेजा है। अगले 3 दिनों में सभी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। अब इस पर कंगना रनौत का रिऐक्शिन आ गया है जो लंबे वक्तक से सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्या य की मांग कर रही हैं। कंगना ने ट्वीट किया, ‘आखिरकार पहली बार, बुलीवुड माफिया मना रहा है कि सुशांत को मारा न गया हो। पहली बार उन्हेंी अपनी क्रूरता, अपनी चुप्पी पर पछतावा हो रहा है। पहली बार वे मना रहे हैं कि काश, समय को पीछे ले जा सकें।’
कंगना को मिली थीं धमकियां
बता दें, इससे पहले काफी वक्तह से कंगना सुर्खियों में हैं। बीते दिनों उन्होंपने मुंबई की तुलना पीओके से कर दी थी जिसके बाद उनके बयान की काफी आलोचना हुई थी। कंगना ने बताया भी था कि इसे लेकर उन्हेंय काफी धमकियां मिल रही हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने उन्हेंभ वाई कैटिगरी की सुरक्षा मुहैया कराई थी। उधर, बीएमसी ने कंगना के मुंबई स्थित ऑफिस पर यह कहकर बुल्डोेजर चलवा दिया कि इसमें कई जगह अवैध निर्माण है। बाद में यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया।
रिया चक्रवर्ती ने लिए थे 25 बड़े नाम
गौरतलब है कि जब सुशांत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की गई, उन्हों्ने ड्रग्स, की बात कबूली थी। उन्होंकने सवाल-जवाब के दौरान बॉलिवुड के 25 बड़े सिलेब्रिटीज के नाम लिए जो ड्रग्सं का सेवन करते हैं। इसके बाद रिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। फिर जया साहा समेत ड्रग पेडलर्स से पूछताछ की गई जिसमें खुलासा हुआ कि बॉलिवुड के कई बड़े लोग ड्रग्सह का सेवन करते हैं। इनमें सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर जैसी टॉप ऐक्ट्रे सेस शामिल हैं। इसी के बाद कंगना लगातार बॉलिवुड के तमाम लोगों पर निशाना साध रही हैं।