खुरपका रोग से बचाव हेतु 01 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2020 के मध्य अभियान चलाकर टीकाकरण कराया जायेगाः-मुख्य पशु चिकित्साधिकारी

हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक) मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया है कि खुरपका रोग से बचाव हेतु 01 अक्टूबर 2020 से 30 अक्टूबर 2020 के मध्य भारत सरकार के सहयोग से टीकाकरण का अभियान चलाकर कराया जायेगा। पशुओं के टीकाकरण के समय इयर टैगिंग भी की जायेगी। इस बीमारी से पशुओं के खुर और मुॅह सड़ जाते है, तथा पशु अनुपयोगी हो जाते है। गाभिन पशुओं का गर्भपात हो जाता है, दुधारू पशुओं का दूध खत्म हो जाता है। इस अभियान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद में 68 टीमें बनाई गयी है। यह टीमें प्रत्येक गॉव में चयनित वैक्सीनेटर एवं हैलरों की मदद से लगाया जायेगा एवं इयर टैगिंग भी की जायेगी। इस बीमारी के प्रचार व प्रसार को रोकने में सहायता मिलेगी। अब तक जनपद को 1254746 वैक्सीन प्राप्त हो चुकी है। उन्होने समस्त पशु पालकों से अपील की है कि अपने सभी पशुओ का टीकाकरण अवश्य कराये तथा साथ में टैगिंग भी कराये। बिना टैगिंग वाले पशुओं का टीकाकरण नही किया जायेगा।