कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सतेंद्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने मेडिकल किट एवं मास्क वितरित किया

आज जनपद पंचायत बुढार के भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सतेंद्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बुढार के वार्ड नंबर 9 जहां आज 4 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है, वार्ड का भ्रमण किया एवं अवलोकन किया तथा प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करते हुए नगर पालिका अधिकारी बुढार को उक्त क्षेत्र में आवागमन मुक्त करने तथा सैनिटाइज के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 9 में अधिकतर पॉजिटिव केस आ रहे हैं। अतः इसे कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश पांडेय, खंड चिकित्सा अधिकारी बुढार डॉ. सचिन कानखुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी बुढार श्री धर्मेंद्र शर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी धनपुरी श्री रवि करण त्रिपाठी, आयुष अधिकारी डॉ शशिप्रभा पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का सलाह दिया तथा बिना लक्ष्मण वाले कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों को घर में रहकर ही सुरक्षित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने समझाइश दी की घर में रहें सुरक्षित रहें अपनी सुरक्षा स्वयं करें और अपने घर के बुजुर्गों को भी कोरोना से सुरक्षित रखें।
कलेक्टर ने वार्ड नंबर 9 बुढार के निरीक्षण के दौरान होम आइसोलेशन के मरीजों को स्वयं में मेडिकल किट एवं मास्क वितरित किया।
रोशन लखेरा की रिपोर्ट