मेडिकल कॉलेज के सरकारी क्वार्टर में सफाई कर्मचारी ने फांसी लगाकर दी जान

मेरठ। लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के सरकारी क्वार्टर में बुधवार की सुबह एक सफाई कर्मचारी में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मेडिकल कॉलेज परिसर निवासी बाली मेडिकल कॉलेज में स्थाई कर्मचारी है। बाली का 26 वर्षीय पुत्र जॉनी भी मेडिकल में सेवाएं देने वाली विश्वा कंपनी में सफाई कर्मचारी था। फिलहाल जॉनी भी मेडिकल में ही तैनात था। परिजनों के मुताबिक, बुधवार की सुबह जॉनी ने अपने कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर छत से लटककर जान दे दी। जॉनी के शव को फंदे से लटका देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए। आनन-फानन में परिजन शव को उतारकर मेडिकल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। मगर डॉक्टरों ने जॉनी को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी मेडिकल ने बताया कि पूछताछ के दौरान परिजनों से जानकारी मिली है कि कर्मचारी शराब पीता था। युवक की शराब पीने लत के चलते उसकी पत्नी और परिवार के लोग भी काफी परेशान थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।