सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए अंकिता लोखंडे ने एक बार फिर जलाया दीया, ट्विटर पर

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीने से ज्यादा हो चुका है। उनके जाने के गम से अभी भी फैंस उभर नहीं पाए हैं। ऐसा समय था जब सुशांत सिंह राजपूत और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे एक दूसरे को डेट कर रहे थे। लेकिन सुशांत के जाने के सदमे से अंकिता अभी तक भी बाहर नहीं आ पाईं हैं। अंकिता ने एक बार फिर से सुशांत को याद किया और उनकी याद में दिया जलाया। अंकिता ने सुशांत की याद में एक बार फिर से कैंडल जलाई। साथ ही ईश्वर से सुशांत के लिए अंकिता ने प्रार्थना भी की। सुशांत के लिए दुआ करते हुए अंकिता ने अपनी पोस्ट में लिखा, उम्मीदें, प्रार्थना और मजबूती। हमेशा मुस्कुराते रहो, तुम जहां पर भी हो। अंकिता और सुशांत ने टीवी शो पवित्रा रिश्ता में एक साथ काम किया था, और साल 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी उनकी मौत के एक महीने पूरे होने पर इंस्टाग्राम पर पहली पोस्ट सुशांत के लिए लिखी थी। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए 22 जुलाई को वकील ईशकरण सिंह भंडारी ने दीया जलाकर श्रद्धांजलि देने की अपील की थी। एक्टर के फैंस के साथ-साथ उनके साथ काम कर चुके कलाकार भी इस मुहिम में शामिल हुए। इस तरह से सुशांत के लिए इंसाफ की मांग उनके फैंस और उनके साथियों ने की है।