हम बेजुबान है तो जीने का हमे हक नहीं क्या….

Kanpur,ब्यूरो। बिजली विभाग की बरसात में लापरवाही समझे या अनदेखी जहां आम आदमी गर्मी और उमस से परेशान है तो वहीं पर बेजुबान जानवरो के लिए बिजली विभाग बरसात में काल बना हुआ है हद तो तब हो जाती है जब विभाग को सूचना की जाती हैं और वो समय से समस्या का निस्तारण नहीं करते और किसी बेजुबान की जान चली जाती है।

कानपुर जनपद के काकादेव क्षेत्र के शास्त्री नगर में बिजली के खंभे में करंट आने से 2 दो बेजुबान गोवंशो की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुबह बिजली के खंबे में करंट आने से पास में खड़े दो गोवंशो को अपने चपेट में ले लिया। जिसके बाद स्थनीय लोगों ने केसा को इस घटना की जानकारी दी। लेकिन केसा को जानकारी मिलने के बाद भी कोई कर्मचारी समय से नही आया। वहीं सूचना के कई घंटे बीतने के बाद मौके पर केसा के कर्मी पहुंचे। लेकिन तब तक दोनों बेजुबानों की मौत हो चुकी थी। वहीं क्षेत्रीय वासुदेव दुबे ने बताया कि सुबह 8 बजे से खंबे करंट आ रहा था। सूचना देने के बाद भी केसा के लोग 11 बजे देर से आए और दो बेजुबानों की मौत हो गईं।